ashokbeko2

Mar 13 2024, 07:44

अलग अलग सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो कि मौत
बगोदर थाना क्षेत्र में अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो की मौत हुई है पहली घटना एनएच 19 पर झरी पुल के समीप की है जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दिनेश राम की मौत हो गई वहीं मृतक की पहचान राजधनवार का बताया गया है जब कि दूसरी घटना अटका चौक के पास की है जहां एक महिला की अज्ञात वाहन की चपेट से मौत हो गई मृतिका की पहचान नही हो सकी दोनों शवों को बगोदर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है

ashokbeko2

Mar 13 2024, 07:18

भाकपा माले ने पुलिसिया हिंसा के खिलाफ बगोदर में विरोध मार्च

बगोदर / गिरीडीह : - राजधानी दिल्ली में नमाजियों के अपमान और पुलिसिया हिंसा के खिलाफ भाकपा माले द्वारा देशव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत बगोदर में मंगलवार को
प्रतिवाद मार्च निकाला गया जो सरिया रोड स्थित किसान भवन से शुरू होकर समूचे बाजार तक गया और बस स्टैंड स्थित गोलंबर पहुंचकर सभा मे तब्दील हो गया। जुलूस में शामिल लोग "नफरत और पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगाओ","सुरक्षा बलों का सांप्रदायिकीकरण बंद करो",जैसे नारे लगा रहे थे।
   उक्त मार्च में भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्या,राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद,राज्य कमिटी सदस्य परमेश्वर महतो,प्रखण्ड सचिव पवन महतो,उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह,जिप सदस्य शेख तैयब,पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो व सरिता महतो,तेजनारायण पासवान,फारूक अंसारी,तैयब अंसारी,मनोज प्रसाद मंडल, रामेश्वर दास,विभा पुष्पा दीप, खूबलाल महतो,भोला महतो,पुरन कुमार महतो,पूरनचंद महतो,कुमोद यादव,भुनेश्वर महतो,बासुदेव विद्यार्थी,पूर्व प्रमुख मुस्ताक अंसारी,राजू रजक,दिनेश सिंह,विकास कुमार,आरुषि पटेल,तुलिया देवी समेत सैकड़ो उपस्थित थे।

ashokbeko2

Mar 13 2024, 05:56

बेको पंचायत समिति की पुत्री नन्ही बच्ची ने रखी पहली रोजा

गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखण्ड के अन्तर्गत बेको पश्चिमी पंचायत के पंचायत समिति सदस्या निखत परवीन की सात साल की बेटी ने रमजान के इस पाक महीने में अपने आस्था को देखते हुए नन्हीं बच्ची सात वर्षीय जोया इरम ने रमजान का पहला रोजा रखी है. वह रोजा रख कर अल्लाह की इबादत करने की बात कहती है जोया के अबु इस्तियाक अंसारी ने बताया कि बहुत कोशिश किया अभी छोटी है बडी होगी तब रोजा रखना अभी परेशानी होगी लेकिन, बच्चे ने अपनी जिद और आस्था से रोजा रखा है. पाक माह रमजान के पहले दिन मंगलवार को जोया दिन भर भूखे-प्यासे रही और शाम को पूरे परिवार के साथ अल्लाह की इबादत करने के बाद रोजा खोली जोया ने अल्लाह से दुआ मांगी कि उसे पढ़ने-लिखने में जेहन दे और नेक बनाएं. साथ ही मुल्क मे अमन व शांति कायम होने की भी दुआ मांगी. उसने कहा कि रोजा का मकसद है कि मेरा अल्लाह मुझसे राजी हो. साथ ही कहा कि आगे भी रमजान पर रोजा रखने वाली इबादत करने का प्रयास करूंगी

ashokbeko2

Mar 11 2024, 13:00

मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय यज्ञ की हुई शुरुवात निकाली गई भव्य कलश यात्रा

रिपोर्ट : - अशोक कुमार यादव

गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखण्ड के अंतर्गत ग्राम मंझिलाडीह में प्राचीन बैजु धाम शिव मंदिर एवं राधा कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय महायज्ञ की शुरुवात कि गई इसे लेकर सोमवार को यज्ञ मंडप से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में कुंवारी कन्याओं तथा महिलाओं ने माथे में कलश लेकर बगोदर बाजार भ्रमण करते हुए हरिहर धाम उत्तर वाहिनी नदी तट पर पहुँचे । वहीं भव्य कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु धार्मिक झण्डे लेकर जय श्री राम जय भोले नाथ राधे कृष्ण भगवान की जय आदि नारे से गुंज मान्य रहा ।वहीं यज्ञाचार्य के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ मण्ड़प पहुंच कर कलश स्थापित किया गया । भव्य कलश में बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव प्रखण्ड प्रमुख आशा राज जिप सदस्य दुर्गेश कुमार साहु भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए इस दौरान पूर्व विधायक श्री महतो ने कहा कि हर जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रम से पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना हुआ है और लोग भगवान की भक्ति में लीन है। धार्मिक कार्यक्रमों में युवाओं को बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। साथ ही अपने सामाजिक संस्कारों को निभाना चाहिए। इस भव्य आयोजन हेतू पूर्व विधायक ने यज्ञ आयोजक मंडली को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुखिया प्रमिला देवी रिंकु साव कृष्णा साव टुनटुन साव बब्लू साव शंकर साव सरजू साव पंकज साव बिकास साव पप्पू साव मुन्ना साव सहित हजारों की संख्या में महिला पुरूष शामिल हुए।

ashokbeko2

Mar 09 2024, 18:20

वाहन की चपेट से मुम्बई में हुई प्रवासी मजदुर की मौत गांव में पसरा मातम

पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने घटना के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किए
रिपोर्ट : - अशोक कुमार यादव

गिरिडीह / बगोदर
बगोदर : -प्रवासी मजदुर की मौत से एक बार फिर परिवार की खुशी शिव रात्री का महोल मातम में बदल गया । घटना को लेकर बताया जाता है कि बगोदर प्रखण्ड के बेको पूर्वी पंचायत के अखरा टोला निवासी जिवाधन महतो के 30 वर्षीय पुत्र रंजित महतो मुम्बई में एक कम्पनी में पिछले कई वर्ष से काम कर रहा था और अपने परिवार का जीवन आपन चला रहा था । बताया जाता की रंजित महतो के दो छोटे छोटे पुत्र है पत्नि की रो रो कर बुरा हाल था । वहीं जवान बेटे के अर्थी पिता के कंधे पर जाता है तो पिता का पहाड जैसा दुख गिर पड़ता है । घटना को लेकर बताया जाता है कार्य के  दौरान ही एक भारी वाहन के चपेट मे आने से मौत हुई घटना के बाद शव जैसे ही गांव पहुंचे तो शव को एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड उमड़ पड़ी थी । वहीं शव पहुंच ही राजनितिक दल के लोग भी परिजन को सांत्वना देने पहुंचे । बगोदर विधायक विनोद ही भी घटना का सूचना पर परिजनों को मदद का भरोसा दिए । जबकि पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो बेको पुर्वी मुखिया प्रतिनिधि टेंकलाल चौधरी बेको पश्चिमी पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि  इस्तियाक अंसारी पुर्व जिप सदस्य गजेन्द्र महतो कमोद यादव सहित कई लोगो ने घटना के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किए । रंजित के पिता को देख पुर्व विधायक के आंखे ड़बड़बा गई पिता अंदर ही अंदर विलख रहा था मां और पत्नि दहाड़ मार मार कर रो रही थी इसे देख लोगों की आंखों में आंसू रोक नही सके घर के अंदर बाहर गली से लेकर ऊपर छत में लोगों की भीड शव देखने के लिए लगी थी

ashokbeko2

Mar 05 2024, 18:32

नशे के धुत में एक युवक हाई टेंशन बिजली टॉवर में चढ़ घण्टों किया ड्रामा


गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक युवक हाई टेंशन बिजली टॉवर पर चढते देखा गया । जैसे ही टॉवर में एक व्यक्ति चढने की सूचना मिली लोगों की भीड लग वहीं लोगो ने उसे नीचे उतरने को लेकर घण्टों गुजारिश करता रहा । लेकिन किसी को सुनने को तैयार नही था । पंचायत समिति सदस्य बालेश्वर महतो ने बताया कि लगभग 300 फिट से भी बिजली ऊपर तक चढ गया था । वहीं स्थनिये पंचायत प्रतिनिधि भी जुट गए और प्रशासन को सूचना दिए । प्रतिनिधियों ने कई तरह के लालच देकर प किसी तरह भारी मसकत के बाद युवक को समझाने का प्रयास किया । टॉवर पर चढे युवक उसी गांव के भुइयां टोला के रति भुइयां के रूप पहचान लोगो ने पहचाना बताया कि नशे की धुत में हमेशा रहता है । और किसी को सुनता नही है ।

ashokbeko2

Mar 04 2024, 11:11

बाइक सवार तीन युवक सड़क दुर्घटना में हुए घायल
बगोदर थाना क्षेत्र के चौधरी बांध रेलवे फाटक के समीप सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गया । घायल युवकों में डोमन गोलगो के प्रदीप सिंह और राहुल सिंह तथा एक अन्य युवक था घटना को लेकर बताया जाता है कि एक ही बाइक तीन युवक सवार होकर फाटक की तरफ से होकर घर जा रहा था कि इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया । सभी स्थानिये लोगों की मदद से डुमरी के एक नीजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर से घायल प्रदीप सिंह को धनबाद रेफर कर दिया गय है

ashokbeko2

Mar 02 2024, 15:47

अवैध लॉटरी बेचने वाले तीन व्यक्तियों को बगोदर पुलिस ने बस पडाव किया गिरफ्तार


रिपोर्ट : अशोक कुमार यादव
गिरिडीह जिले के बगोदर थाने क्षेत्र में अवैध तरीके से बेच रहे लॉटरी को लेकर पुलिस ने करवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को पुलिस ने धर दबोचा है और इनके पास से 1200 लॉटरी का टिकट मोटरसाइकिल बेचे गए लॉटरी के 5000 रूपये भी बरामद किये गये हैं बीते 1 मार्च को गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सरिया बगोदर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. इस टीम में बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी, संजय कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे. गठित टीम ने सूचना के आधार पर बगोदर बस पडाव में छापे मारी कर लॉटरी का टिकट को बेचते तीन लोगों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार व्यक्तियों में धनबाद जिले के गोविंदपुर लाल बाजार के 33 वर्षीय मोहम्मद गुफरान भेलेज रोड के 38 वर्षीय अप्पु सोनार लाल बाजार के ही 29 वर्षीय पंकज रवानी शामिल हैं ये तीनों व्यक्तियों को बगोदर वासियों को लोभ लालच देकर लॉटरी टिकट बेचता था

ashokbeko2

Feb 29 2024, 20:04

सीएसपी संचालक से लूट मामले में शामिल एक अन्य अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा


बगोदर / गिरिडीह : -बगोदर पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है जिसमें बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा अलगड़ीहा रोड पर गेल ऑफीस के समीप से सीएसपी संचालक सचिन कुमार से लूट मामले में एक अन्य आरोपी को बगोदर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इसके पुर्व ही पुलिस ने पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज चूंकि है । वहीं घटना में शामिल एक अन्य अप्राथमिक अभियुक्त अहमद रजा को पुलिस ने दबोच लिया।वहीं घटना को लेकर गिरिडीह पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर अनुमण्ड़ल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में एस आई टी टीम गठित कर मामले को त्वरित करवाई करते हुए पांच आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज चुकि है जिसमें एक देशी कट्टा एवं लूटे गए 38 हजार170 रुपये पहले ही पुलिस ने जब्त कर चुकि । पुलिस को यह जानकारी मिल रही थी कि एक अन्य अप्राथमिक अभियुक्त मुम्बई कोलकाता में रहा है वहीं पुलिस अधिक्षक को गुप्त सुचना मिली कि लूट कांड में शामिल आरोपी कलकता से बगोदर आ रहा है । इसी सुचना पर बगोदर सरिया अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व गठित टीम ने बगोदरडीह के पास से अहमद रजा को गिरफ्तार कर लिया साथ उसके पास से लूटे गए रकम में से3000 हजर  रुपये भी जब्त किया है  टीम में बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी अनिल उरांव सहित कई पुलिस बल शामिल थे यह जानकारी बगोदर सरिया अनुमण्ड़ल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम ने दिए । घटना को लेकर बताया जाता है कि सीएस पी संचालक सचिन कुमार अलगडीहा निवासी बगोदर बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकल कर बाइक से आ रहा था इसी दौरान बाइक सवार पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर रुपये से भरे बैग को लूट कर फरार हा गया था । वहीं लूट कर भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ग्रामीण के सहयोग से खदेड कर पकड लिया गया था

ashokbeko2

Feb 28 2024, 18:03

याद किए गए झारखंड आंदोलनकारी सरजू महतो दी गई श्रध्दांजली


बगोदर :- झारखंड आंदोलनकारी सरजू महतो को दी गई श्रद्धांजलि । बगोदर प्रखण्ड के अन्तर्गत खेतको में श्रद्धांजली सभा आयोजित कर झारखण्ड आंदोलनकारी सरजू महतो की तीसरी पुण्य तिथि मनाई गई । कार्यक्रम शुरुवात के पुर्व उनकी आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया । सर्व प्रथम स्वर्गीय सरजू महतो की धर्म पत्नि कुंती देवी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिए जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बगोदर के पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए । साथ उसके बाद कार्यक्रम उपस्थित समाज सेवी सहित ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित श्रद्धांजली दिए वहीं कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री  महतो ने कहा की सरजू महतो एक लड़ाकू योद्धा था। मेरे साथ उन्होंने हर झारखन्ड आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते थे।उनके असमय चले जाना समाज एवं हम सभी को बहुत बड़ी क्षति हुई है।आज वह जो पहचान और इस क्षेत्र के लोगों के लिए जो कार्य किए है वो कभी भुलाया नहीं जा सकता है। जन-जन तक उनकी सोच उनके विचारों को पहुंचाना है तब ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।कार्यक्रम में किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जिवलाल महतो कार्तिक मण्डल
गिरधारी महतो वार्ड सदस्या रीना देवी पंचायत समिति सदस्य तुलेश्वर महतो रामप्रसाद महतो जुगल महतो ड़ेगलाल महतो भुनेश्वर साव  नुनुचंद महतो धरम महतो मोहन महतो लाखो महतो कैलाश महतो नीलकंठ महतो बासुदेव गुरुजी डॉ तुलसी महतो राजेश महतो बालेश्वर महतो आदि लोग उपस्थित थे।